Kashmir में आतंक की जड़े जमाने की नई चाल | Master Stroke
ABP News Bureau | 08 Jun 2022 11:31 PM (IST)
नुपूर शर्मा वाले विवाद में अब खाड़ी देशों के बाद तुर्की और अलकायदा की भी एंट्री हो गई है. शुरुआत में तो ऐसा लग रहा था कि नुपूर शर्मा के बयान और फिर बीजेपी के ऐक्शन से पार्टी को अच्छा खासा नुकसान हो गया है. लेकिन जब से इस विवाद में तुर्की और फिर अलकायदा जैसे खूंखार आतंकी संगठन की एंट्री हो गई है, इस पूरे मसले का बीजेपी को सीधा फायदा होता दिख रहा है. विस्तार से जानने के लिए देखिए ABP News का ये वीडियो.