कोरोना से बचने के लिए चीन टोटकों का इस्तेमाल करना शुरू किया
ABP News Bureau | 12 Jan 2023 11:58 PM (IST)
सवाल ये है कि चीन इस महामारी से कैसे निपटेगा... क्योंकि चीन के लाख छिपाने के बाद भी..वहां की horror stories सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है...मेडिकल सिस्टम की हालत किसी से छिपी नहीं... शायद इसीलिए.. चीन के लोग अब हार कर जादू-टोना और जंतर-मंतर के जरिए..वायरस को भगाने का जुगाड़ लगा रहे हैं..