मुंबई के पहले डॉन करीम लाला को लेकर राजनीति मे छिड़ा संग्राम! | Master Stroke
ABP News Bureau | 16 Jan 2020 11:07 PM (IST)
1973 में आई फिल्म जंजीर में प्राण ने जिस शेरखान का किरदार निभाया, वो मुंबई के एक अंडरवर्ल्ड डॉन से प्रभावित था... जिसका नाम था करीम लाला था. मुंबई का पहला अंडरवर्ल्ड डॉन. दाउद इब्राहिम और हाजी मस्तान से भी पहले. करीम लाला ही मुंबई का बेताज बादशाह था. करीम लाला 2002 में इस दुनिया को अलविदा कह चुका है. लेकिन उसकी मौत के 18 सालों के बाद वो अचानक आज पूरे देश में ट्रेंड कर रहा है. और उसकी वजह है शिवसेना के संजय राउत का बयान.