युद्ध की टीस, मोदी लाएंगे पीस? | Russia Ukraine War | Masterstroke
ABP News Bureau | 10 Nov 2022 11:39 PM (IST)
अंग्रेजी की एक पुरानी कहावत है - All roads lead to Rome... लेकिन वक्त बदल चुका है... और आज की दुनिया कह रही है... - All roads lead to Delhi... इसकी वजह है दिल्ली का वो रुतबा जिसे आज पूरी दुनिया सलाम कर रही है... दरअसल हाल के वर्षों में दिल्ली डेमोक्रेटिक वर्ल्ड का ऐसा पावर सेंटर बनकर उभरी है... जिसके हर कदम पर दुनिया की नज़र होती है... और जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब कुछ कहते हैं तो पूरी दुनिया उसे सुनती है...