Moderna Corona Vaccine: लोगों की शंका दूर करने के लिए LIVE टीका लगवाएंगे 3 पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति
एबीपी न्यूज़ | 04 Dec 2020 11:28 PM (IST)
कोरोना महामारी के दौर में सबसे बड़ी खबर है वैक्सीन. दुनिया की कई कंपनियां कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के तीसरे फेज में हैं. भारत में भी सीरम और ऑक्सफोर्ड करार के तहत वैक्सीन विकसित कर रहे हैं. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में कोरोना वैक्सीन के निर्माण से जुड़े सभी संस्थानों का दौरा किया.
अमेरिका मॉडर्ना ने दावा किया कि उसके वैक्सीन का प्रयोग अलग-अलग उम्र वर्ग, नस्ल, लिंग, देशों के लोगों पर ट्रायल किया गया है. वैक्सीन बीमारी को गंभीर होने से रोकने में शत प्रतिशत सफल है ऐसा कंपनी ने दावा किया.