Mission 2024: क्या 2024 के लिए मोदी के सभी मंत्री तैयार हो गए हैं ?
ABP Live Podcasts | 13 Dec 2022 02:22 AM (IST)
आज गुजरात में भूपेंद्र पटेल ने सीएम पद की शपथ ली...गुजरात में कैबिनेट मंत्रियों का भी शपथ ग्रहण हो गया...लेकिन इस मौके को बीजेपी ने ..अपने शक्ति प्रदर्शन के तौर पर पेश किया...प्रधानमंत्री मोदी के साथ..बीजेपी रूल्ड स्टेट के चीफ मिनिस्टर...इस ओथ सेरेमनी में मौजूद थे..डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह के साथ मोदी कैबिनेट के कई और सीनियर मंत्री भी इकट्ठा हुआ..वैसे एक्सपर्ट्स का मानना है कि आज गांधीनगर से जो तस्वीर सामने आई...उसने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए...मोदी की ताकत का ट्रेलर लॉन्च कर दिया...टीम मोदी की तैयारी की झलक सामने आ गई...पूरा एनालिसिस...इस रिपोर्ट में मिलेगा...