Lung Cancer के शिकार हुए Sanjay Dutt..इलाज के लिए जा रहे अमेरिका लेकिन वीजा मिलने में दिक्कत, जानिए क्यों?
एबीपी न्यूज़ | 12 Aug 2020 10:48 PM (IST)
11 अगस्त को संजय दत्त की बड़ी फिल्म 'सड़क 2' का ट्रेलर रिलीज होने वाला था. लेकिन ट्रेलर की जगह आई ये बुरी खबर कि उन्हे लंग कैंसर है. खबर ये भी है कि इलाज कराने के लिए संजय न्यूयॉर्क के मेमोरियल स्लोन केटरिंग अस्पताल जाने वाले हैं. खबरों के मुताबिक फिलहाल परेशानी ये है कि संजय दत्त के पास अमेरिका का वीजा नहीं है क्योंकि उनका नाम मुम्बई ब्लास्ट के दोषियों में आया था. वो सजायाफ्ता मुजरिम भी हैं. कोशिश की जा रही है कि मेडिकल ग्राउंड्स पर संजय दत्त को अमेरिका का वीजा मिल जाए और वो मेमोरियल स्लोन केटरिंग अस्पताल में इलाज करवा पाएं.