जानें क्या है देश के अलग-अलग शहरों में नए साल को लेकर कोरोना के नियम ? | Masterstroke
ABP News Bureau | 29 Dec 2021 10:30 PM (IST)
Thirty First यानी साल का आखिरी दिन नजदीक है. आप भी पार्टी की तैयारियां कर रहे होंगे... अपने घर पर, अपने शहर में या फिर कहीं और... लेकिन क्या आपको पता है कि नए साल पर बहुत सी राज्य सरकारों ने नियम कायदे तय कर दिए हैं और ज्यादातर राज्यों में नए साल के जश्न पर प्रतिबंध हैं... हमने कुछ प्रमुख राज्यों के नियम कायदों की लिस्ट तैयार की है.. ध्यान से नोट कर लीजिए..