मृत पत्नी की Wax Statue बनवा पति ने परिवार संग किया गृह-प्रवेश, चारों ओर हो रही तारीफ
एबीपी न्यूज़ | 11 Aug 2020 10:48 PM (IST)
कर्नाटक में कोप्पल के रहने वाले व्यापारी श्रीनिवास गुप्ता की पत्नी माधवी का 2017 में एक कार एक्सीडेंट में निधन हो गया था. माधवी ने अपने एक नए घर का सपना देखा था जो अब उनके पति ने पूरा किया है. इतना ही नहीं, इस घर में श्रीनिवास ने अपनी पत्नी का एक मोम की प्रतिमा बनवाकर वहां स्थापित भी किया है.