China Politics : लोगों को डराएंगे, तीसरी बार सत्ता हथियाएंगे ? | Masterstroke
ABP News Bureau | 13 Oct 2022 10:26 PM (IST)
जिनपिंग की जीरो कोविड नीति से परेशान जनता कई इलाकों में पोस्टर-बैनर लगाकर प्रोटेस्ट कर रही है... पोस्टर्स में चीन के राष्ट्रपति को तानाशाह बताया गया है... लोगों का कहना है कि उन्हें कोरोना टेस्ट नहीं बल्कि खाना चाहिए...बगावत की इस आवाज़ को दबाने के लिए चीन की सरकार ने 14 लाख लोगों को जेल में ठूंस दिया है... चीन की सरकार का कहना है कि जिन्हें गिरफ्तार किया गया है वो अपराधी हैं... 16 अक्टूबर को जिस जगह चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक होगी उसके पास के ग्रेट हाल ऑफ द पीपुल, तिआनमेन चौक और जिग्शी होटल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है... दावा किया जा रहा है कि विरोध की ये आवाज़ बाहर न निकले... इसके लिए कोविड कंट्रोल के नाम पर चीन में फुल लॉकडाउन भी लगाया जा सकता है...