Master Stroke: जो भी तालीम लेने जाएगा 'ईरान' उसे विष पिलाएगा ! | Girls Poisoned In Iran | Hindi News
ABP News Bureau | 28 Feb 2023 11:18 PM (IST)
ईरान में सैकड़ों लड़कियों को स्कूल जाने से रोकने के लिए ज़हर देने का मामला सामने आया है. ईरान के उप मंत्री यूनुस पनाही ने रविवार को कहा कि कुछ लोग लड़कियों की शिक्षा को बंद करने के मकसद से पवित्र शहर क़ोम में स्कूली छात्राओं को ज़हर दे रहे हैं