लाल चौक से पाकिस्तान को ललकार | Masterstroke
एबीपी न्यूज़ | 26 Nov 2020 11:12 PM (IST)
कुछ घाव ऐसे होते हैं, जो भर तो जाते हैं, लेकिन उनके निशान हमेशा नजर आते हैं... भरे हुए ये घाव हमें बहुत पीड़ा देते हैं... आज एक ऐसे ही 12 साल पुराने जख्म को याद करने का दिन है... ये जख्म है 26-11 के आतंकी हमले का... कोई भी हिंदुस्तान उस दिन को कैसे भूल सकता ह