इमरान की 'राजदार' कैसे हुई फरार ? 'फुर्र' हो चुकी फराह की कहानी | Masterstroke
ABP News Bureau | 06 Apr 2022 10:38 PM (IST)
पाकिस्तान में रोज सत्ता का तमाशा हो रहा है.. इमरान खान अभी भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने बैठे हैं.. सुप्रीम कोर्ट में भी रोज सुनवाई हो रही है, लेकिन निकल कुछ नहीं रहा है... कल भी सुनवाई होगी... इस बीच इमरान के खिलाफ आक्रोश बहुत तेजी से बढ़ रहा है.. और नए चुनावों की सुगबुगाहट भी है... लेकिन इस बीच इमरान की एक राजदार पर पाकिस्तान की सियासत में नया भूकंप आया हुआ है.. इस राजदार का नाम है फराह खान गुर्जर.. जिस पर अरबों रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप है और ये भी आरोप है कि ये करप्शन इमरान खान और उनकी पत्नी के नाम पर किया जाता था... उसे हुकूमत ने अपनी शह पर दुबई भी फरार करवा दिया..