महाराष्ट्र शपथ समारोह में गवर्नर का गुस्सा...मंत्री झल्लाये शपथ दोहराये | Master Stroke Full
ABP News Bureau | 30 Dec 2019 10:55 PM (IST)
आज महाराष्ट्र में बड़े ही धूमधाम के साथ महा विकास अघाड़ी की सरकार का विस्तार हो गया है. आज कुल 36 मंत्री बनाए गए हैं. मुख्यमंत्री के अलावा 6 मंत्री पहले से थे. तो इस तरह से महाराष्ट्र की सरकार में अब 42 मंत्री हो गए हैं. और इसके बावजूद मंत्रीमंडल विस्तार से कुछ नेताओं की नाराजगी चल रही है. कांग्रेस का एक गुट मंत्री ना बनाए जाने से नाराज है. इस दौरान महाराष्ट्र के मंत्री केसी पाडवी के शपथ ग्रहण के दौरान नाराज राज्यपाल कोश्यारी ने केसी पाडवी से दोबारा पूरी शपथ पढ़वाई.