आज दोपहर को अखिलेश यादव के एक ट्वीट ने सियासत के माहौल को गर्मा दिया. अखिलेश यादव और जयंत चौधरी मुजफ्फरनगर में प्रेस कॉ़न्फ्रेंस करने वाले थे. सुबह लखनऊ से अखिलेश विमान विमान से दिल्ली पहुंचे जिसके बाद उन्हें हेलिकप्टर से दोपहर को मुजफ्फरनगर जाना था. लेकिन उन्होंने ट्वीट करके आरोप लगा दिया कि उनके हेलिकॉप्टर को जान बूझकर उड़ने की इजाजत नहीं दी जा रही है.