'जिहादी' करे अत्याचार, पिकनिक मनाए सरकार ! | Masterstroke
ABP News Bureau | 29 Aug 2022 11:01 PM (IST)
12वीं में पढ़ने वाली इस बच्ची ने मना कर दिया था कि नहीं वो उस सिरफिरे आशिक से कोई वास्ता नहीं रखना चाहती... और ना सिर्फ मना किया था, बल्कि उसे धमका भी दिया था.. लेकिन इस बच्ची की ये ना वो नहीं सुन पाया... और उसने रात के अंधेरे में आकर बच्ची के ऊपर पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी.. इसके बाद भी वो वहीं से नहीं भागा.. बल्कि खड़े होकर उस बच्ची को तड़पता हुआ देखता रहा... उसके चीखने की आवाजें सुनता रहा... इसे आप क्रूरता, वहशीपन कह सकते हैं... ये घटना झारखंड के दुुमका में हुई.. जान गंवाने वाली बच्ची का नाम अंकिता सिंह था, और उसे पेट्रोल छिड़ककर मारने वाले का नाम शाहरुख...