'मैं मर जाऊं तो... लहू से मेरी पेशानी पे हिन्दुस्तान लिख देना'...अब नहीं रहे मशहूर शायर राहत इंदौरी
एबीपी न्यूज़ | 11 Aug 2020 10:35 PM (IST)
मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन हो गया है. वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे. कोविड-19 की पुष्टि होने के बाद 70 वर्षीय राहत इंदौरी को देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली. राहत साहब तो दुनिया को अलविदा कह गए लेकिन पीछे अदब की वो विरासत छोड़ गए हैं जो हमेशा नई पीढ़ी के लिए किसी खजाने से कम नहीं होगी.