मरने वालों की 'कतार', कोविड का वर्ल्ड विस्तार ! | Coronavirus Outburst | Corona Updates
ABP News Bureau | 29 Dec 2022 11:50 PM (IST)
अब अगले 40 मिनट कहीं मत जाइएगा...मास्टर स्ट्रोक बिल्कुल नए अंदाज में शुरु हो चुका है....वो भी देश, दुनिया और राज्यों की खबरों की नई DOSE के साथ ...शुरुआत उस खबर से ..जिसने दुनिया को परेशान कर दिया ...चीन के नए वेरिएंट की वजह से ...जापान में लाशों के बिछने का सिलसिला शुरू हो गया ...चीन वाला वेरिएंट जापान में त्राहिमाम मचा रहा है...वायरस का नया वेरिएंट...वर्ल्ड टूर पर निकल चुका है..