कहीं त्योहारी मौसम में आप भी Corona को निमंत्रण तो नहीं दे रहे? | Master Stroke
एबीपी न्यूज़ | 24 Mar 2021 11:33 PM (IST)
होली के खुमार में लोग इतने डूबे हुए हैं कि शायद वो ये भी भूल गए कि अभी तक कोरोना खत्म नहीं हुआ है.. बाजारों में चारों तरफ भीड़ ही भीड़ है. दो गज दूरी वाला नारा तो पता नहीं किस गली में खो गया..... मास्क का तो पूछिए ही मत.