चीन में कोरोना मृत लोगों के शवदाह के लिए 5 दिन की वेटिंग । Master Stroke
ABP News Bureau | 22 Dec 2022 12:16 AM (IST)
चीन में बढ़ रहे कोविड के मामलों को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बुधवार को चिंता जाहिर की है. डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने चीन से मौजूदा स्थिति एवं सही आकड़ों के बारे में बताने को कहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने कहा है कि हमने चीन से अनुरोध किया है कि हमें कोविड की सही स्थिति एवं सही आंकड़े बताए ताकि हम उन पर अध्ययन कर सकें. इसके साथ ही कोविड 19 की उत्पत्ति को लेकर भ्रांतियां, जो कि पहले से बनी हुई हैं उन पर भी आवश्यक कार्य किए जा सकें.