Mayawati को बगावत का मिला जख्म, प्रतिशोध की खाई कसम| Mahaul Kya Hai| ABPGanga
ABP Ganga | 31 Oct 2020 08:56 PM (IST)
एक बार फिर सपा-बसपा के बीच जंग छिड़ गई है. जिसके बाद अब यूपी में 'तू डाल-डाल, मैं पात-पात' की राजनीति देखने को मिल रही है. सवाल भी उठ रहे हैं कि बसपा में सेंधमारी की कीमत क्या होगी? बसपा सुप्रीमो ने खुली जंग के संकेत दे दिए हैं. जी हां, मायावती को बगावत का जख्म मिला, तो उन्होंने प्रतिशोध की कसम खा डाली. मायावती ने इस पूरे प्रकरण में बीजेपी को भी लपेटे में ले लिया. उन्होंने बीजेपी पर मिलीभगत का आरोप लगाया. माहौल क्या है में देखिए सपा-बसपा की दोस्ती से दुश्मनी तक का सफर.