Corona के दानव के संहार के पहले दिन कैसा दिखा माहौल? | Mahaul Kya Hai
ABP Ganga | 16 Jan 2021 10:12 PM (IST)
16 जनवरी 2021 की तारीख देश के इतिहास में दर्ज हो गई, क्योंकि कोरोना के दानव के संहार की शुरुआत का ये दिन है. पूरे देश के साथ ही सबसे बड़ी आबादी वाले सूबे उत्तर प्रदेश में भी वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई. जिसके लिए गुरुवार को ही यूपी के सभी शहरों में वैक्सीन की डोज पहुंचा दी गई थी. पहले चरण में प्रदेश को कुल 11 लाख डोज मिले थे. एबीपी गंगा के खास 'माहौल क्या है' में आज दिखाएंगे पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन की क्या तस्वीर रही.