सत्ता के सवाल बा, बिहार में बवाल बा! Bihar Election | Tejashwi | Chitra Tripathi | Mahadangal| 11Sep
सत्ता के सवाल बा...बिहार में बवाल बा। बिहार में चुनाव होने वाले हैं इससे पहले दावों का दंगल हर दिन के साथ बढ़ता जा रहा है भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और अपराध को लेकर आज तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार और एनडीए पर ताबड़तोड़ हमले किए। तेजस्वी ने नीतीश कुमार को भ्रष्टाचार का पितामह बताया, आरजेडी के पूर्व नेता की पटना में हत्या को लेकर भी तेजस्वी ने सरकार को घेरा, तंज करते हुए कहा कि आज बिहार में अपराधी विजय और सम्राट हो गए हैं, पक्की नौकरी की मांग कर रहे लोगों पर कल लाठीचार्ज के मुद्दे पर भी तेजस्वी और राहुल गांधी ने सरकार पर सवाल उठाए। राहुल गांधी कह रहे हैं कि जनता चुनाव में इस अत्याचार का बदला जरूर लेगी विपक्ष के वार पर बिहार में एनडीए के नेता भी जोरदार पलटवार कर रहे हैं, नीतीश की पार्टी कह रही है कि भ्रष्टाचार को लेकर वो सवाल उठा रहे हैं जिनके पिता लालू यादव भ्रष्टाचार में जेल जा चुके हैं। बीजेपी का कहना है कि बिहार में सुशासन है, अपराध होता है तो कार्रवाई भी होती है, जंगलराज तो लालू और राबड़ी की सरकार में था जब नरसंहार होते थे। जेडीयू का ये भी दावा है कि सबसे ज्यादा नौकरी नीतीश कुमार की सरकार ने ही दी है बयानों के तीर दोनों तरफ से चल रहे हैं, अब सवाल ये है कि चुनाव में किसका मुद्दा चलेगा, क्या एक दूसरे पर चोट से वोट मिलेंगे। फिर नीतीशे कुमार या फिर इस बार बहेगी बदलाव की बयार। इन्हीं सवालों पर महादंगल में आज राजनीति के मैदान से हमारे साथ मेहमान जुड़े हैं, चर्चा की शुरुआत से पहले दावों का ये महादंगल आप भी देख लीजिए