Aniruddhacharya की महिलाओं पर गलत टिप्पणी से भड़का पूरा देश | Chitra Tripathi | Maha Dangal
लड़कियों की शादी की उम्र को लेकर अनिरुद्धाचार्य का एक वीडियो वायरल हो रहा है...जिसमें वो ज़्यादा उम्र में लड़कियों की शादी को लेकर उनके चरित्र पर सवाल उठा रहे हैं...बयान कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है लेकिन इसको लेकर हंगामा अब खड़ा हो रहा है...मथुरा में महिला वकीलों ने अनिरुद्धाचार्य के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया और उनके ख़िलाफ़ FIR दर्ज करने की मांग की है...आज महादंगल में पूछेंगे...एक कथावाचक के दिमाग़ में इतने गंदे विचार आते कहां से हैं...क्या एक-दो उदाहरण देकर वो सभी महिलाओं का अपमान नहीं कर रहे हैं...क्या अपने ऐसे बयान से वो दूसरे कथावाचकों को भी बदनाम नहीं कर रहे...चरित्र की कसौटी पर सिर्फ़ महिलाओं को ही क्यों तौला जाता है...सवाल ये भी है कि जब क़ानून के मुताबिक़ 18 साल से कम उम्र की महिलाएं शादी नहीं कर सकतीं, तो वो कम उम्र की शादी की वक़ालत करके क्या क़ानून नहीं तोड़ रहे...आज की बहस की शुरुआत से पहले ये वार-पलटवार देख लीजिए...