पाकिस्तान की धुलाई...घर में क्यों सियासी लड़ाई? । Rahul Gandhi । PM Modi
एबीपी न्यूज़ | 24 May 2025 08:51 PM (IST)
पाकिस्तान की धुलाई...घर में क्यों सियासी लड़ाई? । Rahul Gandhi । PM Modi जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में हाल ही में पाकिस्तान की ओर से हुई गोलाबारी में जान-माल का भारी नुकसान हुआ था. इस घटना के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज शनिवार (24 मई) को पुंछ का दौरा किया. इस दौरे को लेकर जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रभारी सैयद नसीर हुसैन (Syed Naseer Hussain) और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा (Tariq Hameed Karra) ने अपनी प्रतिक्रिया दी. नसीर हुसैन ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि, “पाकिस्तान की तरफ से जिस तरह आम नागरिकों पर हमला किया गया था, उसमें 13 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए. हम चाहते थे कि राहुल गांधी पहले ही यहां पहुंचें, लेकिन इजाजत नहीं मिल पा रही थी. आज वे पीड़ितों से मिलने आए हैं.”