Makhan Chor Controversy: Krishna को माखन चोर कहने पर Debate, Acharya Balkrishna और Acharya Mridulkant Shastri आमने-सामने
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 Aug 2025 06:18 PM (IST)
भगवान कृष्ण को 'माखन चोर' कहने के संदर्भ में एक टीवी चर्चा हुई। बालकृष्ण लोकंडे जी ने टिप्पणी की कि यह बाल लीलाओं का संदर्भ है और इसे नकारात्मक रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 'माखन चोर' या 'वस्त्र हरण' जैसी बातें कृष्ण के पूर्ण जीवन काल के लिए लागू नहीं होतीं, बल्कि उनके बाल्यकाल की नटखट लीलाएं हैं। आचार्य मृदुलकांत शास्त्री जी ने इस विचार का खंडन किया। उन्होंने कहा कि यदि कृष्ण को 'माखन चोर' नहीं कहा जाएगा तो भागवत पुराण, हरिवंश पुराण और गर्ग संगीता जैसे कई ग्रंथ झूठे सिद्ध हो जाएंगे। आचार्य शास्त्री ने मोहन यादव सरकार के इस निर्णय पर आपत्ति जताते हुए मुख्यमंत्री पर 'ब्राह्मण विरोधी मानसिकता' और 'संत और धर्माचार्य विरोधी मानसिकता' का आरोप लगाया। डॉ. अरुण कृष्णा जी ने चिंता व्यक्त की कि टीवी चैनलों और फिल्मों में केवल 'माखन चोर' की छवि परोसी जाती है, जबकि योगेश्वर कृष्ण और भगवद गीता के संदेश का प्रचार भी होना चाहिए।