Mahadangal with Chitra Tripathi: यही था वादा या बदल गया इरादा? | BJP | Mahila Samriddhi Yojana
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Mar 2025 10:17 PM (IST)
दिल्ली सरकार ने महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और वित्तीय स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के लिए ‘महिला समृद्धि योजना’ की घोषणा की है. इस योजना के तहत, राजधानी की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) की महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी. सरकार ने इस योजना के लिए 5100 करोड़ रुपए के बजट का ऐलान किया जिसे सरकार अपने पहले बजट में पास करेगी.योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है जिसमें मंत्री प्रवेश साहिब सिंह, मंत्री आशीष सूद और मंत्री कपिल मिश्रा सदस्य के रूप में शामिल हैं. यह समिति योजना के सुचारू क्रियान्वयन और निगरानी सुनिश्चित करेगी.