Mahadangal: शपथ का प्लान तैयार...नाम का इंतजार! | Chitra Tripathi | ABP News | Delhi New CM
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 17 Feb 2025 09:46 PM (IST)
दिल्ली का नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए भारतीय जनता पार्टी में मंथनों का दौर जारी है. ऐसे में पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों को बुधवार (19 फरवरी) की शाम तीन बजे दिल्ली बीजेपी कार्यालय विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया गया है, जबकि गुरुवार (20 फरवरी) को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा. जानकारी के अनुसार, दिल्ली सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ एनडीए के तमाम नेता और राष्ट्रीय पदाधिकारियों को आमंत्रण भेजा जाएगा. सूत्रों के अनुसार, दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री बीजेपी विधायक दल से ही चुना जाएगा. किसी सांसद या गैर विधायक के मुख्यमंत्री बनने की संभावना न के बराबर है.