Kanwar Yatra: कांवड़ियों को बदनाम करने की साजिश? Chitra Tripathi | Mahadangal | 19 JULY 2025
एबीपी न्यूज़ | 19 Jul 2025 10:55 PM (IST)
कांवड़ यात्रा के दौरान हुई घटनाओं पर एक टीवी चर्चा में पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता उदित राज ने कांवड़ियों के पुलिस वेरिफिकेशन की मांग की। उन्होंने मिर्जापुर स्टेशन पर सीआरपीएफ जवान की पिटाई और मेरठ में स्कूल बस पर हमले जैसी घटनाओं का जिक्र किया। उदित राज ने यह भी कहा कि मुहर्रम और ताजिये के जुलूस में शामिल होने वाले उपद्रवियों का भी वेरिफिकेशन होना चाहिए। इस पर प्रदीप भंडारी ने मुहर्रम के जुलूस में हुई हिंसा और पकड़े गए लोगों के नाम लेकर सवाल उठाए। चर्चा में यह आरोप भी लगे कि कुछ लोग भेष बदलकर कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। उदित राज ने कहा कि "जो गलत काम करें, उपद्रव करें चाहे जिस धर्म का है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।" उन्होंने यह भी दावा किया कि सैकड़ों जगह मारपीट हुई है और गाड़ियां तोड़ी गई हैं।