Kanwar Yatra 2025: सड़क को लेकर एक देश दो कानून? CM Yogi | Chitra Tripathi | 16 July 2025
एबीपी न्यूज़ पर कांवड़ यात्रा को लेकर एक गरमागरम बहस हुई। चर्चा के दौरान एक वक्ता ने खुद को 'काशी का ब्राह्मण' और 'सनातनी' बताया, जिस पर दूसरे वक्ता ने उनके 'अहंकार' पर सवाल उठाए और कहा कि 'जैसे रावण का अहंकार खंडित हो गया, आपका अहंकार भी खंडित हो गया।' बहस में कांवड़ यात्रियों द्वारा कथित तौर पर की गई तोड़फोड़ का मुद्दा भी उठा, जिसमें बसों, गाड़ियों और दुकानों को नुकसान पहुंचाने की बात कही गई। एक वक्ता ने सरकार से इन नुकसान की भरपाई करने और हुड़दंग मचाने वालों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की। नमाज़ और हनुमान चालीसा को सड़क पर पढ़ने को लेकर भी तुलना की गई। चर्चा में दुबई में अज़ान और नमाज़ के नियमों का भी ज़िक्र हुआ। मेरठ में एम्बुलेंस रोके जाने की घटना का भी उल्लेख किया गया। कुल मिलाकर, शांतिपूर्ण कांवड़ यात्रा संपन्न कराने और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया गया।