Indore Mhow Violence: जीता हिंदुस्तान तो क्यों हिंदू-मुसलमान? मैच के बहाने माहौल कौन बिगाड़ रहा?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Mar 2025 10:37 PM (IST)
MP News: बीती रात जिस समय पूरा देश भारत के विश्वविजेता बनने का जश्न मना रहा था...जिस समय देश में होली और दीवाली एक साथ मनाई जा रही थी...जिस समय सभी धर्मों के लोग भारत के चैंपियन बनने का उत्सव मना रहे थे...उसी समय मध्य प्रदेश के इंदौर में दो समुदायों के लोग आमने-सामने हो गए. इंदौर के महू में जब कुछ लोग भारत की जीत की ख़ुशी में जुलूस निकाल रहे थे तो अचानक हिंसा शुरू हो गई. हिंसा उस समय शुरू हुई जब जुलूस मस्जिद के सामने से निकल रहा था...लोग पत्थरबाज़ी करने लगे. गाड़ियों में आग लगाने लगे. डेढ़ से दो घंटे तक हिंसा का ये दौर चलता रहा. इस दौरान गाड़ियों, दुकानों और घरों को निशाना बनाया गया. पत्थरबाज़ी की घटनाओं में कई लोग घायल हो गए.