India-Pakistan Tensions: आसमान में भारत की उड़ान...सदमे में Pakistan! | Rafale | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 May 2025 11:05 PM (IST)
भारत की वायु शक्ति पाकिस्तान से काफी आगे है, जिसमें राफेल जैसे 4.5 जेनरेशन विमान गेम चेंजर हैं। राफेल में लगी स्कैल्प मिसाइलें सीमा पार किए बिना 600 किलोमीटर दूर तक मार कर सकती हैं। भारत ने गंगा एक्सप्रेसवे पर दिन और रात में विमान उतारकर यह भी दिखा दिया है कि उसे एयरफील्ड की भी जरूरत नहीं है, जिससे पाकिस्तान की नींद हराम हो गई है। एक वक्ता ने कहा, "भारत अब अंदर घुस के इनको मारेगा, बिलों में जो छुपे हुए हैं ना उनको निकाल निकाल के मारेगा