Bulldozer Justice: CJI Gavai का बड़ा बयान, 'सरकार जज, जूरी, जल्लाद नहीं' | ABP NEWS
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Oct 2025 09:22 PM (IST)
देश के मुख्य न्यायाधीश वी.आर. गावाई ने मॉरीशस में 'सबसे बड़े लोकतंत्र में कानून का शासन' विषय पर बोलते हुए 'बुलडोजर कार्रवाई' पर महत्वपूर्ण टिप्पणी की है. उन्होंने स्पष्ट किया कि भारतीय न्याय व्यवस्था कानून के शासन से चलती है, न कि बुलडोजर के शासन से. सीजेआई ने कहा कि सरकार एक साथ जज, जूरी और जल्लाद नहीं बन सकती. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के 13 नवंबर 2024 के उस फैसले का भी जिक्र किया, जिसमें अवैध निर्माण गिराने के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए थे और पर्याप्त सुनवाई के बिना बुलडोजर न चलाने की बात कही गई थी. हाल ही में बरेली में हुई हिंसा के बाद आरोपी के ठिकानों पर बुलडोजर चलने की कार्रवाई देखी गई है, जिसने इस बहस को और तेज कर दिया है. सीजेआई के बयान के बाद, विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है, जबकि सत्ता पक्ष का कहना है कि उनके बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है. यह मुद्दा न्यायपालिका की स्वतंत्रता और कार्यपालिका के अधिकारों के बीच संतुलन पर महत्वपूर्ण सवाल उठाता है.