Poster War: Bihar में PM Modi की माँ पर AI Video विवाद, Zafar Islam, Pooja Tripathi, Kanchana Yadav, Rajiv Ranjan
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 17 Sep 2025 08:06 PM (IST)
बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच प्रधानमंत्री मोदी को कांग्रेस के मंच से गाली दिए जाने पर बीजेपी ने विपक्ष को घेरा. पटना में एक पोस्टर में प्रधानमंत्री मोदी की माँ को माँ दुर्गा के रूप में और विपक्षी नेताओं को महिषासुर के रूप में दिखाया गया, जिस पर विपक्षी दलों ने सवाल उठाए. पटना हाईकोर्ट ने बिहार कांग्रेस को प्रधानमंत्री मोदी और उनकी माँ के बीच संवाद दिखाते हुए बनाए गए AI वीडियो को हटाने का आदेश दिया. बिहार की सियासत में परिवारवाद, विकास, नौकरी, पलायन, शिक्षा, स्वास्थ्य और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर बहस हुई. तेजस्वी यादव की 'बिहार अधिकार यात्रा' को 'परिवार अधिकार यात्रा' बताया गया. जनता दल (यूनाइटेड) ने नीतीश कुमार के 20 साल के कार्यकाल में 12 लाख नौकरियां और 39 लाख रोजगार देने का दावा किया. महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद के चेहरे और सीट बंटवारे को लेकर खींचतान सामने आई. तेज प्रताप यादव के आरजेडी कार्यालय में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार के आरोप और रेखा गुप्ता के दुर्गा फोटो विवाद भी चर्चा में रहे.