Bihar Politics: Voter List पर विपक्ष का आरोप गंभीर...Rahul-Tejashwi ने दिया संदेश | Chitra Tripathi
बिहार में वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण को लेकर राजनीतिक बहस तेज हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र की तरह बिहार में भी चुनाव चोरी करने की कोशिश की जा रही है। बहस के दौरान, भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक प्रक्रिया का पालन कर रहा है और विपक्ष आधार लिंकिंग जैसे मुद्दों पर दोहरा मापदंड अपना रहा है। वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा को बिहार में हार का डर है, इसलिए वे ऐसे कदम उठा रहे हैं। उन्होंने गृह मंत्री पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर घुसपैठिए हैं तो यह उनकी विफलता है। इस चर्चा में अमित शाह के उस बयान का भी जिक्र हुआ जिसमें उन्होंने रिटायरमेंट के बाद प्राकृतिक खेती और वेदों का अध्ययन करने की इच्छा जताई।