Aniruddhacharya Controversy: अनिरुद्धाचार्य के महिलाओं पर विवादित बयान के बाद संत समाज में आक्रोश
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 01 Aug 2025 06:22 PM (IST)
महिलाओं पर एक कथावाचक के विवादित बयान को लेकर संत समाज में तीखी बहस हुई। जगद्गुरु परमहंसाचार्य महाराज ने कहा कि अनिरुद्धाचार्य जी को ज्ञान का अभाव है और अहंकार है, क्योंकि उन्हें कम समय में इतना पैसा और सम्मान मिल गया है जिसे वे पचा नहीं पा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे शब्द बोलने वाले व्यास पीठ पर बैठने के अधिकारी नहीं हो सकते। एक वक्ता ने कहा कि एक कथावाचक ने महिलाओं के लिए अभद्र भाषा का उपयोग किया जो गलत है और इसका विरोध किया जाता है। एक अन्य वक्ता ने कहा कि जो गलत बोल रहा है, उसका विरोध होना चाहिए। बहस में यह बात भी सामने आई कि अगर कोई अपने बच्चों को कुछ कह रहा है तो इतना बवाल करने की जरूरत नहीं है, लेकिन शब्दों का चयन अच्छा होना चाहिए। यह भी कहा गया कि धर्म को धंधा बनाकर माता-बेटियों का अपमान नहीं किया जा सकता।