Diwali पर बोले Akhilesh, नया क्लेश? Romana Isar Khan | Diwali 2025 | Akhilesh Yadav |Mahadangal
पूरा देश दिवाली के उत्सव में डूबा हुआ है, कल दिवाली का त्योहार है, आज छोटी दिवाली है। हर बार की तरह प्रभु राम की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जा रहा है। इस बार 26 लाख से ज्यादा दीये एक साथ जलाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया जाना है। आज सुबह से ही अयोध्या में उत्सव का अलग अलग रंग दिख रहा है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दीपोत्सव में शामिल होने के लिए अयोध्या में है। मान्यता है कि प्रभु राम जब वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे तो इसी खुशी में दीये जलाकर उनका स्वागत किया गया था और तब से दीवाली मनाई जाती है। दीवाली को दीपोत्सव कहा जाता है यानी दीप जलाने का त्योहार, लेकिन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक बयान से विवाद खड़ा हो गया है। अखिलेश यादव ने कहा है कि दुनिया में क्रिसमस के दौरान सभी शहर जगमगा उठते हैं और महीनों जगमगाते रहते हैं, उन्हीं से सिखने की जरूरत है। बार बार दीयों पर मोमबत्ती पर खर्च क्यों। अखिलेश का बयान जैसे ही सामने आया उनके विरोधी उन पर टूट पड़े। बीजेपी कह रही है कि तुष्टिकरण और वोट बैंक के लिए अखिलेश यादव ऐसा बयान दे रहे हैं। बीजेपी की मांग है कि उन्हें अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। हिंदू संगठनों ने भी अखिलेश यादव के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। वीएचपी का कहना है कि जिस पार्टी ने रामभक्तों पर गोली चलवाई थी उसको तो दीपावली पर दीये से डर ही लगेगा सवाल ये है कि दिवाली के त्योहार पर ये तकरार क्यों हो रही है, दीये जलाने के दीपोत्सव पर दीये से क्या दिक्कत है। सवाल ये भी है कि क्या अखिलेश यादव के बयान को सकारात्मक सुझाव के तौर पर लेना चाहिए। इन्हीं सवालों पर महादंगल में चर्चा करेंगे सबसे पहले अखिलेश का बयान और उस पर घमासान आप देख लीजिए