Uttar Pradesh के चुनाव में सबका मुद्दा जाति क्यों है ? | कौन बनेगा मुख्यमंत्री
ABP News Bureau | 30 Nov 2021 07:24 PM (IST)
क्या चुनाव में जीत के लिए जाति ही सबसे बड़ा मुद्दा है. क्या चुनाव विकास के दम पर नहीं जीते जा सकते है. क्या चुनावी जीते के लिए जातिगत गणित साधना ही सबसे बड़ी ज़रूरत है. ये सवाल यूपी के सियासत में फिर से गर्मा रहे है. एक तरफ जातिगत सम्मेलनों से लेकर जातीय आधार वाली पार्टियों के साथ गठबंधन करने की रणनीति को धार दी जा रही हैं वही दूसरी तरफ खुल कर नाम लेकर जातीयों को साधने का खेल भी जोरो पर है. इसी कड़ी में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने आज सीधे सीधे जाटों से लेकर मुसलमानो तक सबका ज़िक्र कर डाला.