Haryana Election 2024: हरियाणा में इस बार किसकी बहार? ग्राउंड रिपोर्ट में जानिए | ABP News
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 05 Oct 2024 08:33 PM (IST)
ABP News: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कौन बाजी मारेगा ये सवाल सबकी जेहन में है. चुनाव में यूं तो कई पार्टियां जोर आजमा रही हैं लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. कांग्रेस को 10 साल के अंतराल के बाद वापसी की उम्मीद है तो वहीं सत्तारूढ़ बीजेपी यह दावा कर रही है कि वह 8 अक्टूबर को जीत की हैट्रिक बनाएगी. वहीं, आईएनएलडी-बीएसपी और जेजेपी-एएसपी भी जीत के दावे कर रही है तो वहीं आम आदमी पार्टी का कहना है कि हरियाणा में उसे इतनी सीटें मिलेंगी कि किसी भी पार्टी के लिए उसके सहयोग के बिना सरकार बनाना संभव नहीं होगा.