किसको कितने नंबर देगी पब्लिक? UP में इस बार जीत का चौका या चुनावी चोट? | कौन बनेगा मुख्यमंत्री
ABP News Bureau | 22 Feb 2022 08:07 PM (IST)
कौन बनेगा मुख्यमंत्री का कारवां आज पहुंचा है यूपी के आंबेडकर नगर...यहां छठे चरण में 3 मार्च को वोटिंग है और हम आए हैं यहां की चुनावी नब्ज टटोलने...कल चौथे चरण का चुनाव है, लेकिन नेताओं के बड़े-बड़े दावे सामने आ रहे हैं और हम सीधे जनता के बीच इन दावों की हकीकत जानेंने..