Hooghly की श्रीरामपुर सीट पर क्या TMC को मिलेगी जीत, या BJP मारेगी बाजी? | कौन बनेगा मुख्यमंत्री
एबीपी न्यूज़ | 07 Apr 2021 07:55 PM (IST)
जय श्रीराम का नारा बुलंद कर बीजेपी कह रही है कि बंगाल की जनता उनके साथ है. लेकिन जनता का मूड आखिर क्या है. यही जानने के लिए कौन बनेगा मुख्यमंत्री का काफिला आज बंगाल की श्रीरामपुर सीट के क्षेत्र में पहुंचा है.