West Bengal Election 2021 : जानिए Darjeeling में किसकी है लहर? क्या है जनता के मुद्दे? | कौन बनेगा मुख्यमंत्री
ABP News Bureau | 22 Apr 2021 06:04 PM (IST)
बंगाल चुनाव के चार चरण के मतदान हो चुके हैं. अब पांचवे चरण में एक अहम सीट यानी दार्जिलिंग पर भी वोटिंग होनी है. आज का कौन बनेगा मुख्यमंत्री का शो दार्जिलिंग से. वहां की जनता किसको जिताएगी? क्या है वहां की जनता के मुद्दे?