UP Election C-Voter Survey: पश्चिमी यूुपी में किसे मिल रहे कितने वोट? | Akhilesh Yadav | CM Yogi
ABP News Bureau | 29 Jan 2022 08:32 PM (IST)
यूपी में दूसरे चरण का नामांकन हो चुका है और तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. यूपी में 10 फरवरी को पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे और कुल सात चरण में चुनाव होंगे. पहले चरण में पश्चिमी यूपी में मतदान होगा. ऐसे में abp न्यूज के लिए सी वोटर ने साप्ताहिक सर्वे कर लोगों का मूड जाना है. आज के सर्वे में 15 हजार 56 लोगों से बात की गई है. सर्वे 21 से 27 जनवरी के बीच किया गया है.