Uttar Pradesh : नौकरी के नाम पर किसने लूटा ? छिड़ा खानदान पर घमासान ! | कौन बनेगा मुख्यमंत्री
ABP News Bureau | 09 Nov 2021 07:27 PM (IST)
चुनाव नजदीक आते ही नेताओं की ओर से निजी हमले तेज हो जाते हैं.. पक्ष-विपक्ष के नेताओं की जिंदगी की कहानी जनता के बीच उछाले जाते हैं.. परिवार और खानदान भी इस हमले से अछूता नहीं रहता.. यूपी चुनाव प्रचार में आज इसकी शुरुआत हो गई.. बदायूं से.. जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने विरोधियों के खानदान वाली पॉलिटिक्स को निशाने पर लिया.. और उसे बेरोजगारों से वसूली के खेल से जोड़ दिया...