Jewar Airport: क्या विकास का एजेंडा यूपी के चुनाव में काम करेगा? | बड़ी बहस | कौन बनेगा मुख्यमंत्री
ABP News Bureau | 25 Nov 2021 08:14 PM (IST)
क्या जेवर से बदलेंगे यूपी के चुनावी तेवर? यूपी के जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास से तो ऐसा लग रहा है कि बीजेपी ने अपना चुनावी एजेंडा सेट कर दिया है. यूपी की एक जगमगाती हुई तस्वीर रख दी है. लेकिन विपक्ष के नेता कोई एयरपोर्ट के शिलान्यास पर तो कोई किसानों के मुआवजे पर सवाल उठाकर बीजेपी की घेराबंदी में जुटे हैं. तो क्या ये विकास का एजेंडा यूपी के चुनाव में काम करेगा?