हिंदू-मुसलमान से ही बनेगा सत्ता का काम ? | Kaun Banega Mukhyamantri
ABP News Bureau | 16 Nov 2021 08:42 PM (IST)
आज बात क्या यूपी का चुनाव विकास वर्सेज माफियावाद की होने जा रहा है ?.. क्योंकि एक बार फिर पीएम मोदी ने अखिलेश राज को माफियावाद की सरकार बता दिया है.. परिवारवाद पर निशाना साधा है.. उधर बीजेपी के युवा नेता और सांसद तेजस्वी सूर्या ने अखिलेश यादव को मियांओं की सरकार कह कर हमला बोला कि यूपी अब हिंदू-मुसलमान से नहीं बल्कि सबका साथ सबका विकास वाली नीतियों से चलेगा..