Haryana Election Results : हरियाणा में तमाम सर्वे हुए गलत साबित, कांग्रेस की बंपर जीत | Breaking
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 08 Oct 2024 08:25 PM (IST)
Haryana Election Results : जब माहौल खिलाफ दिख रहा हो... 10 साल की एंटी इनकम्बेंसी की बात हो रही हो.... तमाम एग्जिट पोल एकतरफा सत्ता बदलने की बात कह रहे हो... तब मिली जीत का मजा की अलग होता है... दिल्ली से लेकर चंडीगढ़ तक भगवा रंग लहरा है... कार्यकर्ताओं का जोश हाई है.. बड़े नेता भी जश्न में शामिल हैं... आतिशबाजी हो रही है, ढोल नगाड़े बज रहे हैं. 10 साल की सत्ता विरोधी लहर हरियाणा में साफ दिख रही थी, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने 2014 से हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को हटाकर नायब सिंह सैनी के हाथ में कमान दे दी... नए चेहरे से सत्ता विरोधी लहर का असर कम हुआ और बीजेपी ने हरियाणा मेे इतिहास रच दिया... मोदी और सैनी के बूते हरियाणा फिर भगवामय हो गया