कल बंगाल में आखिरी चरण के मतदान, Corona के दौरान क्या चुनाव जरूरी? | कौन बनेगा मुख्यमंत्री
ABP News Bureau | 28 Apr 2021 06:56 PM (IST)
चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में कोरोना अपना जाल फैला चुका है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बंगाल में करीब 30 फीसदी पॉजिटिविटी रेट है. यानी हर तीसरा सैंपल कोरोना संक्रमित मिल रहा है. और ऐसे में कल बंगाल में आखिरी चरण का मतदान होगा. और 2 मई को चुनाव नतीजे. सबकी नजर इस बात पर है कि 2 मई को बंगाल में कौन जीेतेगा और सबसे बड़ा सवाल ये कि जो भी सरकार बनेगी वो बंगाल में इस कोरोना संकट से कैसे जीतेगी.