UP Elections 2022 : यूपी में अगले दौर में निर्णायक होंगे दलित वोट? | कौन बनेगा मुख्यमंत्री
ABP News Bureau | 16 Feb 2022 07:56 PM (IST)
पॉपुलर शो कौन बनेगा मुख्यमंत्री को लेकर आज हम आए हैं यूपी के रायबरेली...इस जगह का कनेक्शन सूफी कवि मलिक मोहम्मद जायसी से लेकर गांधी परिवार तक जुड़ता है...रायबरेली में चौथे चरण में चुनाव है...23 तारीख को यहां वोट डाले जाएंगे...लेकिन इस बीच यूपी के चुनावी समर में अब दलित वोटरों पर सबका जोर है...आज संत रविदास की जयंती पर जैसी तस्वीरें आई हैं, उससे सवाल उठ रहे हैं कि क्या संत रविदास सबकी चुनावी आस हैं? क्या यूपी में अ्ब दलित वोट बहुत निर्णायक होने वाले हैं? आखिर दलित वोटों पर किसका दावा मजबूत है?