बड़ी बहस: UP Election जीतने में कितनी काम आएगी सोशल इंजीनियरिंग? | कौन बनेगा मुख्यमंत्री
ABP News Bureau | 22 Nov 2021 08:16 PM (IST)
ऐसा लग रहा है कि यूपी की चुनावी लड़ाई एक बार फिर से जातियों के गुणा-भाग पर आ गई है. खासकर, पिछड़ों के वोट बैंक को लेकर बीजेपी और समाजवादी पार्टी में ज़बर्दस्त घमासान मचा है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज गोरखपुर पहुंचे तो दिन का भोजन पार्टी के कार्यकर्ता बलराम राजभर के यहां किया. ये राजभर बिरादरी को एक सियासी संदेश देने की कोशिश थी. वहीं, अखिलेश यादव ने जिन छोटे दलों से गठबंधन वो भी पिछड़ों की राजनीति के लिए जाने जाते हैं. तो क्या यूपी का चुनावी समर जीतने के लिए सोशल इंजीनियरिंग ही एक जरूरी हथियार है?